Doordrishti News Logo

जोधपुर: जेसीबी की टक्कर से युवक की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: जेसीबी की टक्कर से युवक की मौत। शहर के निकट करवड़ स्थित नेतड़ा गांव की सरहद में जेसीबी की टक्कर लगने से एक युवक की मौत हो गई। इस बारे में उसके पिता की तरफ से जेसीबी चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी को जब्त कर लिया।

जोधपुर: दो परिवाद के सुनवाई पर फैसला, दो निजी बीमा कंपनियों पर लगाया हर्जाना

करवड़ पुलिस ने बताया कि रूपसर नेतड़ा निवासी भंवरसिंह पुत्र मदन सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका 19 वर्षीय पुत्र रविंद्र सिंह सरहद नेतड़ा से निकल रहा था। तब एक जेसीबी के चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल उसके पुत्र को अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच जेसीबी को जब्त किया। नंबर के आधार पर चालक की तलाश जारी है।

Related posts: