जोधपुर : हरियाली अमावस्या पर सेवा व सत्संग का आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज), जोधपुर : हरियाली अमावस्या पर सेवा व सत्संग का आयोजन। हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर साहस चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से जोधाणा वृद्धाश्रम,महामंदिर में एक विशेष सत्संग एवं सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर साध्वी केसर रामस्नेही मोहन निवास रामद्वारा, परिहार नगर,ने प्रेरणास्पद प्रवचनों एवं भजनों के माध्यम से जीवन को भक्ति,सेवा और शांति से जोड़ने का संदेश दिया व भजन प्रस्तुत किया। कपिल द्वारा प्रस्तुत मधुर भजनों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम के समापन पर सभी वृद्धजनों को भोजन प्रसादी वितरित की गई तथा आश्रम को 20 किलो बासमती चावल का योगदान दिया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की संस्थापक डॉ.मीनाक्षी कच्छावा ने कहा कि सेवा ही सच्चा उत्सव है। एक छोटा सा कर्म भी किसी के चेहरे पर बड़ी मुस्कान ला सकता है।

जोधपुर : हरियालो राजस्थान के तहत उम्मेद अस्पताल में हुआ पौधारोपण

कार्यक्रम में राजकुमारी गुप्ता, कमला,लोकेश,चंद्रकला,कमला सांखला,नीलम,विजेंद्र कच्छावा, दीपक कच्छावा,प्रशांत,बुलबुल,रेनू कच्छावा,कल्पना,उषा कोठारी,मंजू गहलोत,एसपी सोनी सहित कई सेवाभावी जन ने अपनी उपस्थिति व सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।