माली समाज संस्थान कार्यालय के ताले तोड़कर दस्तावेज से छेड़छाड़ का केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),माली समाज संस्थान कार्यालय के ताले तोड़कर दस्तावेज से छेड़छाड़ का केस दर्ज।शहर के नागौरी गेट स्थित अखिल भारतीय माली समाज संस्थान भवन में कार्यालय के ताले तोडक़र दस्तावेज से छेड़छाड़ किए जाने का प्रकरण पुलिस में दर्ज हुआ है। पूर्व अध्यक्ष की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। मामला गत माह जून का बताया जाता है।

पहले चुराई बाइक फिर मोबाइल लूट की वारदात दो गिरफ्तार

नागौरी गेट पुलिस ने बताया कि जूनी बागर महामंदिर निवासी बाबू लाल पंवार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमेें बताया कि वे अखिल भारतीय माली समाज संस्थान में अध्यक्ष पद पर कार्यरत रह चुके हैं। गत माह समाज के भवन में किसी शख्स द्वारा कार्यालय का ताला तोडक़र दस्तावेजों से छेड़छाड़ की गई। नागौरी गेट पुलिस अब प्रकरण की जांच में जुटी है।