उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा बुधवार को जोधपुर आएंगे

  • दीक्षांत समारोह में करेंगे शिरकत
  • पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम में करेंगे पौधारोपण

जोधपुर(डीडीन्यूज),उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा बुधवार को जोधपुर आएंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा बुधवार 23 जुलाई को एक दिवसीय प्रवास पर जोधपुर आएंगे। अपने प्रवास के दौरान वे शैक्षणिक एवं पर्यावरणीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

ध्वजारोहण के साथ सनातन धर्म महासम्मेलन का शुभारंभ

निर्धारित कार्यक्रम अनुसार डॉ. बैरवा प्रातः 10:35 बजे जोधपुर पहुंचेंगे तथा एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 2 बजे डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित शहीद अमृता देवी की स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर 363 खेजड़ी के पौधे लगाए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री डॉ.बैरवा दोपहर 3:30 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां उनका समय आरक्षित रहेगा।