सूने मकान से नगदी और आभूषण चोरी,केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),सूने मकान से नगदी और आभूषण चोरी,केस दर्ज।शहर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र झंवर रोड स्थित पत्रकार कॉलोनी में एक सूने मकान में चोरों ने सैंध लगा कर वहां से लाखों के जेवरात के साथ नगदी पार कर ली। घर मालिक की तरफ से राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी गई है।

इस लाइन को क्लिक करें – मां और छोटी बेटी घर पर थी बड़ी बेटी ने लगाया फंदा

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि पत्रकार कॉलोनी झंवर रोड निवासी शाकिर पुत्र सरकार अली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 17 जुलाई से 19 जुलाई के बीच उसका घर सूना था। इस बीच नकबजनों ने सैंधमारी करके अलमारी और बक्से में रखी करीब 50 हजार रुपए,दो जोड़ी कान के टॉप्स आधा तोला, सोने की एक चेन 1 तोला,आठ नग सोने की बालियां करीब 2 ग्राम की, तीन जोड़ी चांदी की पायजेब 8 तोला,दस जोड़ी बिच्छिया चांदी की 1 तोला की आदि सामान चोरी कर ले गए। पुलिस अब प्रकरण की जांच में जुटी है।

विज्ञापन के लिए इस नम्बर –9414135588 पर संपर्क कीजिए