जोधपुर: जलभराव की स्थिति का संभागीय आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण
- आरटीओ नाला,बनाड़ रोड और महादेव नगर क्षेत्र का किया अवलोकन
- प्रभावित क्षेत्रों में त्वरित जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश
- समन्वित कार्य योजना से ही मिलेगी राहत
- जनहानि किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: जलभराव की स्थिति का संभागीय आयुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण। लगातार बारिश के कारण शहर के विभिन्न हिस्सों में उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जायजा लेने रविवार को संभागीय आयुक्त डॉ.प्रतिभा सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया।उन्होंने आरटीओ नाला ज़ीरो पॉइंट से लेकर बनाड़ रोड व महादेव नगर तक फील्ड पर पहुंचकर प्रभावित इलाकों का सघन निरीक्षण किया और जलभराव की तत्काल और प्रभावी निकासी के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि जनसुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी स्थिति में जलभराव के चलते आमजन को असुविधा या क्षति नहीं होनी चाहिए। संभागीय आयुक्त ने निर्देशित किया कि सभी विभाग आपसी समन्वय से तत्काल संयुक्त कार्य योजना बनाएं और जिस क्षेत्र में जैसी जरूरत हो,वहां उसी अनुरूप जेसीबी,पंप सेट,पाइप लाइन,सैंड बैग्स आदि संसाधन तत्काल मुहैया कराए जाएं।
जलनिकासी के लिए संसाधन तैनात करें, नालों की अवरोधक स्थिति तुरंत दूर की जाए
डॉ. प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिन इलाकों में सड़क का पानी कॉलोनियों में प्रवेश कर सकता है, वहां सैंड बैग्स और अस्थायी बैरियर लगाकर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन नालों,गड्ढों और ट्रेंच के पास बल्लियों,संकेतक व सूचना बोर्ड लगाने के निर्देश दिए ताकि कोई दुर्घटना न हो।
पर्यावरण संरक्षण कोई विकल्प नहीं हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी- देवनानी
उन्होंने विशेष रूप से रूडीप के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जलभराव की पुनरावृत्ति रोकने के लिए वे मढपंप्स,जेसीबी और अन्य मशीनरी को एक्टिव मोड में रखें और यदि पानी भरता है तो तुरंत कार्रवाई कर स्थिति को नियंत्रित करें।
जनता से भी मांगे सुझाव,बताया रोड लेवल सुधार से स्थिति पहले से बेहतर
निरीक्षण के दौरान डॉ.सिंह ने आम नागरिकों से संवाद कर उनकी राय और सुझाव भी लिए। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बनाड़ रोड पर सीसी रोड का स्तर ऊंचा किए जाने के कारण इस वर्ष जलभराव की स्थिति में पिछले वर्षों की तुलना में काफी कमी आई है। इस अवसर पर जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त उत्साह चौधरी,उपखंड अधिकारी जोधपुर (उत्तर) प्रितम कुमार,अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र पुरोहित,पीडब्ल्यूडी एवं रूडीप के अधिकारी उपस्थित थे।