रिवीज़न जोड़ प्रत्यारोपण पर कार्यशाला संपन्न

जोधपुर(डीडीन्यूज),रिवीज़न जोड़ प्रत्यारोपण पर कार्यशाला संपन्न। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग एवं जोधपुर ऑर्थोपेडिक सर्जन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में रिवीज़न जोड़ प्रत्यारोपण की कार्यशाला का सफल आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ।
आयोजन सचिव डॉ मुकेश सैनी ने बताया कि कार्य कार्यशाला का शुभारंभ मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ एमके आसेरी,डॉ एसएन मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ बीएस जोधा, अस्थि रोग के पूर्व विभागधक्ष डॉ विनोद काटजू एवं महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ फतेहसिंह भाटी ने किया।

आयोजन समिति अध्यक्ष प्रोफेसर किशोर रायचंदानी ने बताया कि कार्यशाला में मुंबई से आए डॉ . शुभ्रांशु मोहन्ती ने संक्रमित घुटने के पुनः प्रत्यारोपण एवं कूल्हे के पुनः प्रत्यारोपण की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी। एम्स दिल्ली के प्रोफ़ेसर विजय कुमार ने एक घुटने के पुनर्निर्माण में ऑस्टियोटोमी तथा बोन डिफेक्ट विषय पर व्याख्यान एवं कूल्हे के पुनर्निर्माण पर व्याख्यान दिया।

हैदराबाद के डॉ प्रवीण रेड्डी ने रिवीज़न घुटने में इनस्टेबिलिटी एवं कूल्हे के प्रोस्थेटिक जोड़ में फ्रैक्चर को लेकर नवीनतम तकनीकों की जानकारी दी। सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के प्रोफेसर जतीन तलवार ने कूल्हे के पुनः प्रत्यारोपण में डिस्लोकेशन पर विस्तृत व्याख्यान साझा किया।

झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को बांटी शैक्षिक सामग्री

कार्यक्रम के आयोजन अध्यक्ष डॉ किशोर रायचंदानी ने हिप रिप्लेसमेंट के बाद होने वाले दर्द के मुख्य कारणों पर प्रकाश डाला। वैज्ञानिक समिति अध्यक्ष डॉ अरुण वैश्य ने कूल्हे के प्रत्यारोपण पश्चात होने वाले संक्रमण के इलाज के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम संयोजक डॉ महेश भाटी ने घुटना प्रत्यारोपण में इंप्लांट पुनर्स्थापित करने की तकनीक पर व्याख्यान दिया। एम्स जोधपुर के डॉ अभय एलहेंस,डॉ सुमित बैनर्जी,डॉ नितेश गहलोत ने घुटने एवं कूल्हे के पुनः प्रत्यारोपण में एंटीबायोटिक के इस्तेमाल,मांसपेशियों के ट्रान्सफर तथा पेल्विक रिकंस्ट्रक्शन से संबंधित व्याख्यान प्रस्तुत किए।

डॉ हेमंत जैन,डॉ राम निवास विश्नोई,डॉ रामकिशन,डॉ देवेंद्र,डॉ संदीप यादव,डॉ राहुल गर्ग,डॉ नरोत्तम सिंह,डॉ अशोक विश्नोई,डॉ आरिफ ख़ान,डॉ सौरभ गुप्ता ने भी व्याख्यान प्रस्तुत किया तथा परिचर्चा में हिस्सा लिया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026