सीढ़ियों से गिरने पर युवक की मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),सीढ़ियों से गिरने पर युवक की मौत। शहर के सरदारपुरा पुलिस थाना क्षेत्र गुलाब भवन में सीढिय़ों से गिरने पर घायल हुए युवक की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। परिजन की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।
गोचर और ओरण भूमि के पट्टे फर्जीवाड़ा कर जारी,अनियमित भुगतान का आरोप
सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि मूलत: उत्तरप्रदेश के जालोन माधोगढ़ हाल चौपासनी रोड एक भवन में रहने वाले 25 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र महेंद्र सिंह 17 जुलाई को घर की सीढिय़ों से पैर फिसलने पर गिर गया और घायल हो गया था। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके रिश्तेदार रविंद्र सिंह पुत्र नथूसिंह ने मर्ग में रिपोर्ट दी। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।