रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण पर कार्यशाला रविवार को

देश-प्रदेश से जुटेंगे नामी विशेषज्ञ सर्जन

जोधपुर(डीडीन्यूज),रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण पर कार्यशाला रविवार को। डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज, अस्थि रोग विभाग ऑर्थोपेडिक सर्जन सोसाईटी एवं राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन एसोशिएसन के संयुक्त तत्वावधान में रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण की आधुनिक तकनीकों पर विस्तृत सतत चिकित्सा शिक्षा कार्यशाला का आयोजन रविवार को होटल वेगा बाय ओजोन में सुबह 08 से शाम 05 बजे तक किया जायेगा।

इस कार्याशाला का मुख्य उद्देश्य बढ़ते हुए जोड़ प्रत्यारोपण के जटिल एवं बिगड़े हुए मामलों की रोकथाम तथा उनके उपचार के संबंध में वार्ता करना रहेगा। आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ.किशोर रायचन्दानी ने बताया कि बढ़ते हुए जोड़ प्रत्योरोपण के मामलों के साथ आज-कल रिवीजन प्रत्यारोपण के मामलों में बहुत ज्यादा बढोतरी हुई है।

वैज्ञानिक समिति अध्यक्ष डॉ. अरूण वैश्य ने बताया कि कार्यक्रम में मुम्बई से डॉ.एसएस मोहंती,एम्स दिल्ली से डॉ.विजय कुमार, हैदराबाद से डॉ.प्रवीण मेरेड्डी, सफदर्जग दिल्ली से डॉ.जतिन तलवार एवं जयपुर से डॉ.संदीप यादव रिवीजन जोड़ प्रत्यारोपण की आधुनिकतम तकनीकों की जानकारी साझा करेंगे।

आयोजन सचिव डॉ.मुकेश सैनी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम हेतु देश- प्रदेश के कुल 150 से अधिक हड्डी रोग विशेषज्ञों ने पंजीकरण किया है तथा कार्यक्रम में डॉ.अभय एल्हेंस, डॉ.अरूण वैश्य,डॉ.महेश भाटी,डॉ. सुमित बनर्जी,डॉ.हेमन्त जैन,डॉ. रामनिवास विश्नोई,डॉ.नितेश गहलौत,डॉ.रामाकिशन,डॉ.सौरभ गुप्ता,डॉ.निरोत्तम सिंह,डॉ.राहुल गर्ग,डॉ.देवेन्द्र सिंह एवं डॉ.अशोक बिश्नोई व्याख्यान एवं परिचर्चा में हिस्सा लेंगे।

उत्कृष्ट सेवाओं का सम्मान

गौरतलब है कि विभाग द्वारा समय-समय पर अस्थि रोग की उप-विशिष्टताओं जैसे घुटने एवं कुल्हे के प्रत्यारोपण,ऑर्थोस्कॉपी, इलिजारो तकनीक,हेंड सर्जरी, एंकल एवं फुट सर्जरी इत्यादि से संबंधित सतत् चिकित्सा शिक्षा के कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे हैं।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.एमके.आसेरी,मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ.बीएस जोधा,पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.विनोद काजू, एमजीएच अधीक्षक डॉ.फतेह सिंह भाटी तथा एमडीएम अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित होंगे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026