डॉ बीआर अंबेडकर राजकीय छात्रावास तिंवरी में सघन पौंधारोपण

जोधपुर(डीडीन्यूज),डॉ बीआर अंबेडकर राजकीय छात्रावास तिंवरी में सघन पौंधारोपण। जीनगर समाज के युवा व्यवसाई प्रकाश सांखला एवं हरीश सांखला द्वारा 500 वृक्ष लगाने के लक्ष्य के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय छात्रावास तिंवरी में हरीश सांखला द्वारा 100 वृक्ष उपलब्ध कराए तथा स्वयं मौजूद रह कर पौंधारोपण भी किया।

आईआईटी जोधपुर के संस्कार चौबे का दुर्घटना में निधन

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जोधपुर के सहायक निदेशक मगराज,संस्थापन अधिकारी तथा जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट जोधपुर के अध्यक्ष जानकीदास चौहान,राउच्चमावि.तिवरी की शिक्षिका तथा महासभा की कोषाध्यक्ष लता चौहान, छात्रावास अधीक्षक रवीन्द्र सारण, कनिष्ठ सहायक अमर सिंह तथा अन्य स्टाफ एवं छात्रावास के छात्र उपस्थित थे। सहायक निदेशक मगराज ने हरीश सांखला का 100 पोंधे उपलब्ध कराने पर विभाग की ओर से आभार जताया।