आईआईटी जोधपुर के संस्कार चौबे का दुर्घटना में निधन
आईआईटी में शोक की लहर
जोधपुर(डीडीन्यूज),आईआईटी जोधपुर के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े परियोजना कर्मचारी संस्कार चौबे का एक दुर्घटना में दुखद निधन हो गया है। उनके निधन से आईआईटी में शोक की लहर छा गई।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर ने विज्ञप्ति जारी कर यह सूचना दी। विज्ञप्ति में कहा गया कि अत्यंत दुःख हो रहा है कि इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े परियोजना कर्मचारी संस्कार चौबे का दुखद निधन हो गया है।
जोधपुर: कुम्हार प्रजापति युवा मंच के चुनाव रविवार को
18 जुलाई की रात मित्रों के साथ रात्रिभोज के बाद आईआईटी जोधपुर परिसर लौटते समय चौबे एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। उन्हें तुरंत एमडीएम अस्पताल ले जाया गया,जहाँ डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। भोपाल निवासी चौबे संस्थान के अनुसंधान कार्यों में अपनी निष्ठा और योगदान के लिए जाने जाते थे। आईआईटी जोधपुर समुदाय इस अपूरणीय क्षति से शोकग्रस्त है। आईआईटी ने उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट की है।