सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री गहलोत शनिवार को जोधपुर आयेंगे
जोधपुर(डीडीन्यूज),सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री गहलोत शनिवार को जोधपुर आयेंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत एक दिवस के प्रवास पर 19 जुलाई को प्रातः 11 बजे जोधपुर आएंगे। वे यहां एनडीटीवी राजस्थान द्वारा आयोजित इमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव,राजस्थान जोधपुर चैप्टर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
पीएम आवास सर्वे में कोई भी पात्र वंचित नहीं रहे-पटेल
इसके बाद वे दोपहर 12.30 बजे जोधपुर से सोजत के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी क्रम में गहलोत विद्या भारती विद्यालय द्वारा डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज,ऑडोटोरियम में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके बाद गहलोत सायं 05.30 बजे जोधपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।