Doordrishti News Logo

थानाधिकारी और एलसी सस्पेंड

मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को बनाया आर्म्स एक्ट का मुल्जिम

जोधपुर(डीडीन्यूज),थानाधिकारी और एलसी सस्पेंड।जोधपुर ग्रामीण के खेड़ापा पुलिस थानाधिकारी और एलसी को निलंबित करने के आदेश आज ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने जारी किए। आरोप है कि मादक पदार्थ तस्करी के एक आरोपी को आर्म्स एक्ट का मुल्जिम बना दिया। आरोपी फिलहाल हरियाणा की हिसार जेल में बंद है। शिकायत का सत्यापन किए जाने के बाद जांच में थानाधिकारी की सांठगांठ सामने आई।

आपसी विवाद में युवक पर जानलेवा हमला

पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि जोधपुर के भोपालगढ़ का रहने वाला जोराराम विश्रोई इन दिनों हरियाणा की हिसार जेल में बंद है। खेड़ापा थानाधिकारी भंवरलाल और एलसी राकेश विश्रोई के खिलाफ शिकायत मिली थी कि इन लोगों ने सांठगांठ कर मुल्जिम जोराराम को आर्म्स एक्ट का मुल्जिम बना दिया। इस शिकायत की जांच वृताधिकारी भोपालगढ़ को सौंपी गई। जांच रिपोर्ट गुरुवार को मिली और इसमें खेड़ापा थानाधिकारी भंवरलाल और उनके एलसी राकेश की मिलीभगत सामने आई। इस पर दोनों को निलंबित कर दिया गया।

Related posts: