सक्रिय वाहन चोरों ने पांच स्थानों से चुराए दुपहिया वाहन

जोधपुर(डीडीन्यूज),सक्रिय वाहन चोरों ने पांच स्थानों से चुराए दुपहिया वाहन। कमिश्ररेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम में वाहन चोरी की घटनाएं नहीं थम रही है। रोजाना आधा दर्जन गाडिय़ां चोर ले जा रहे हैं,मगर पुलिस इक्का दुक्का मामले खोल पा रही है। वाहन चोर पुलिस के हाथ नहीं लग रहे हैं। गत 24 घंटों में अलग अलग स्थानों से पांच गाडिय़ां चोरी हो गई। संबंधित थानोंं में मामले दर्ज कराए गए हैं।

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि रोहट के कलाली निवासी बाबूलाल पुत्र हरीजाराम विश्नोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह सालोड़ी गांव में सतीमाता के मंदिर पर आया था। जहां से उसकी बाइक कोई चुरा ले गया। इसी तरह बोरानाड़ा थाने में दी रिपोर्ट में राजसमंद जिले के रेलमगरा हाल भीलों की ढाणी पाल निवासी पुष्कर कुमार पुत्र शांतिलाल कुम्हार ने पुलिस को बताया कि वह गौशाला नारनाड़ी आया था। जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई।

यात्रा रवाना से पहले होगी भजन संध्या

इसी प्रकार रातानाडा पुलिस ने बताया कि महेश विहार नांदड़ी निवासी दीपेन्द्र सिंह पुत्र जबर सिंह की बाइक पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से चोरी हो गई। उसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। इधर उदयमंदिर थाने में दी रिपोर्ट में तेलियों के मदरसा के पास रहने वाले मोहम्मद निसार पुत्र अब्दुल सतार ने पुलिस को बताया कि थाना क्षेत्र से उसकी बाइक चोरी हो गई। वहीं हज हाउस के पास रहने वाले समीर खान पुत्र मेहबूब खां ने उदयमंदिर पुलिस को बताया कि शापिंग सेन्टर के पास से उसकी बाइक कोई चुरा ले गया।