दोपहर तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ -मेडिकल करवाया गया
जोधपुर, शहर के निकटवर्ती बोरानाडा स्थित जैन मंदिर के समीप बुधवार को एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने विद्युत पोल से बांध कर पिटाई की। महिलाएं और पुरूषों ने जमकर पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि इस व्यक्ति ने गांव की एक किशोरी से छेड़छाड़ की। उसके पास में मोबाइल नंबर लिखी पर्ची फेंकी गई। जो बाद में घरवालों के हाथ लग गई।
दोपहर तक परिजन की तरफ से कोई रिपोर्ट पुलिस में नहीं दी गई। मगर पुलिस ने पिटाई के शिकार व्यक्ति का मेडिकल करवाने के बाद शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी किशनलाल विश्रोई ने बताया कि जैन मंदिर के पास में एक व्यक्ति को विद्युत पोल से बांध कर पिटे जाने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस वहां पहुंची और उसे कैद से आजाद करवाया।
पिटाई से यह व्यक्ति जख्मी भी हो गया था, तब उसका मेडिकल करवाया गया। आस पास के ग्रामीणों का आरोप था कि इस व्यक्ति ने किसी किशोरी से छेड़छाड़ की है। परिवार में किसी की तरफ से रिपोर्ट नहीं दी गई है। इधर इस घटना में मारपीट का वीडियो भी काफी वायरल हो गया। जो शहर में चर्चा का विषय बन गया।