बुजुर्ग ने दवाई के बदले पीया कीटनाशक,मौत
जोधपुर(डीडीन्यूज),बुजुर्ग ने दवाई के बदले पीया कीटनाशक,मौत।शहर के माता का थान स्थित अशोक कॉलोनी गली नंबर 1 में वृद्ध व्यक्ति ने अपने घर पर दवाई के स्थान पर भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पुत्र की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।
सूने मकान से विदेशी मुद्रा सहित आभूषण चोरी
माता का थान पुलिस ने बताया कि बेरावाला मोहल्ला भदवासिया हाल अशोक कॉलोनी गली नंबर 1 निवासी 74 साल के जवरीलाल नाथ पुत्र बाबूलाल ने 15 जुलाई को अपने घर में दवाई के स्थान पर भूल से कीटनाशक का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल लाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके पुत्र ओमप्रकाश ने मर्ग में रिपोर्ट दी।