सालावास व मोगड़ा के बाड़ों से तेल चोरी का खुलासा,तीन गिरफ्तार
- पुलिस परामर्श केेंंद्र की स्पेशल टीम और विवेक विहार पुलिस की कार्रवाई
- दो तेल टैंकर,चार ड्रम तेल बरामद
जोधपुर(डीडीन्यूज),सालावास व मोगड़ा के बाड़ों से तेल चोरी का खुलासा,तीन गिरफ्तार। पुलिस परामर्श एवं सहायता केंद्र और विवेक विहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सालावास और मोगड़ा में बने बाड़ों में चोरी छुपे हो रहे तेल चोरी का खुलासा किया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर वहां से दो तेल टैंकर,चार ड्रम तेल को भी बरामद किया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में दो मामले भी दर्ज किए हैं।
पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह को 16 मई को विभिन्न तेल कंपनियों से जानकारी एवं परिवाद मिला कि सालावास डिपो से तेल चोरी हो रहा है। इस पर पुलिस परामर्श एवं सहायत केंद्र के एडीसीपी अमृत लाल जीनगर के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल विवेक विहार थानाधिकारी दिलीप खदाव,एस आई लक्ष्मी,लाछो एवं हैडकांस्टेबल दौलाराम,सुशील,लक्ष्मी और सोनू तंवर आदि द्वारा सालावास और मोगड़ा में बने बाड़ों पर सर्च चलाया गया।
विभिन्न स्थानों से दुपहिया वाहन चोरी,कार का साइलेंसर भी चुरा ले गए
पुलिस ने वहां से तीन आरोपियों जालीवाड़ा खुर्द पीपाड़शहर के हिम्मताराम पुत्र मलाराम माली, मालूंगा मथानिया निवासी गुमानाराम पुत्र फूसाराम देवासी एवं भाखरों की ढाणियां सुखमंडला चामूं निवासी मोहन राम पुत्र रेवत राम जाट को पकड़ा। पुलिस ने इनके बाड़ों से दो तेल टेंकर और चार ड्रम तेल भी बरामद किया है। इनके खिलाफ दो अलग अलग प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है। उनके द्वारा कितने समय से यह गोरखधंधा चलाया जा रहा था पुलिस अग्रिम पड़ताल में जुटी है।
