राजेन्द्र गहलोत अध्यक्ष व गणपतसिंह चौहान उपाध्यक्ष बने
जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक संचालक मण्डल के चुनाव सम्पन्न
जोधपुर(डीडीन्यूज),राजेन्द्र गहलोत अध्यक्ष व गणपतसिंह चौहान उपाध्यक्ष बने। जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड, जोधपुर के संचालक मण्डल के सदस्यों के पदाधिकारियों का निर्वाचन मंगलवार 15 जुलाई को बैंक प्रधान कार्यालय में सम्पन्न हुये, जिसमें सर्वसम्मति से राजेन्द्र गहलोत (राज्यसभा सांसद) अध्यक्ष अध्यक्ष एवं एवं गणपतसिंह चौहान (नेता प्रतिपक्ष नगर निगम दक्षिण) उपाध्यक्ष चुने गये।
इसे भी पढ़ें – हिस्ट्रीशीटर ने लगाया युवती और उसके सहयोगियों पर ब्लैकमेल कर रुपए ऐंठने का आरोप
जोधपुर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के निर्वाचन अधिकारी अरुण बारहट ने बताया कि इसके अतिरिक्त कानराज मोहनोत,रश्मि राठी,सुरेश डोसी,राजेन्द्र भूतड़ा, नीतू,शिवदत्त व्यास, तुलसीदास राज,अमरसिंह कालुन्धा, प्रभाकर टाक एवं श्यामलाल माली संचालक मण्डल के सदस्य बने।
