Doordrishti News Logo

पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के बाद रकम खुर्दबुर्द,केस दर्ज

जोधपुर(डीडीन्यूज),पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के बाद रकम खुर्दबुर्द,केस दर्ज। शहर के सांगरिया फांटा स्थित राधाकृष्ण विहार में रहने वाले एक युवक से दो लोगों ने धोखाधड़ी कर उसकी रकम को हड़प कर लिया। पीडि़त का पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने के बाद रकम लेते रहे,मगर मियाद अवधि गुजरने के बाद भी मुनाफे की रकम को नहीं लौटाया। बार बार टालमटोल जवाब मिलने पर अब पीडि़त ने नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

बासनी पुलिस ने बताया कि पाल पशु मेला बुधविहार हाल राधा कृष्ण विहार सांगरिया फांटा निवासी ओमप्रकाश पुत्र सोहन लाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि उसने निर्मल कुमार और पार्वती नाम की महिला से पोस्ट ऑफिस का बचत खाता खुलवाया था। जिसके लिए यह लोग उससे रुपए लेते रहे। इन लोगों ने अच्छा मुनाफा दिलाने की बात की थी।

पानी के कुण्ड में गिरने से एक की मौत : दो युवकों ने लगाया फंदा

पीडि़त ने 6 दिसम्बर 23 से लेकर 12 फरवरी 24 तक उन लोगों को रकम दी थी। मगर मियाद अवधि गुजरने के बाद भी उसकी मूल रकम के साथ मुनाफा रकम को हड़प कर खुर्दबुर्द कर दिया। बासनी पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है।

Related posts: