महादेव मंदिर में शीतल जल मशीन भेंट

जोधपुर(डीडीन्यूज),महादेव मंदिर में शीतल जल मशीन भेंट। शहर के मेहता मार्केट माणक चौक में महादेव मंदिर में रामदेव जाजपरा परिवार ने अपने माता-पिता स्व.सुंदरबाई व स्व.सोहनलाल जाजपरा की स्मृति में शीतल पेयजल की मशीन भेंट की।

73 वर्षीय हनुमान सिंह इंदा को पीएचडी

नरेंद्र प्रजापत ने बताया कि मेहता मार्केट माणक चौक स्थित महादेव मंदिर में रामदेव जाजपरा परिवार द्वारा शीतल जल की मशीन भक्तों एवं आमजन के लिए लगाई गई है, जिसकी महत्ती आवश्यकता थी। पंकज सिंह ने बताया कि जाजपरा परिवार द्वारा शीतल पेयजल की मशीन लगाए जाने पर समस्त मोहल्ले वासियों ने जाजपरा परिवार का माल्यार्पण,साफा व शॉल ओढ़ाकर धन्यवाद दिया। जितेन्द्र मेहरा,पंकज सिंह,गुलशन,मोहित, जीतू चौहान,अविनाश,विजय मेहरा, नितेश जैन व मित्रों ने माल्यार्पण कर जनहितार्थ कार्य के लिए साधुवाद दिया।

Related posts: