डॉ रामा किशन ने यूके से की जॉइंट रिप्लेसमेंट में फेलोशिप

जोधपुर(डीडीन्यूज),डॉ रामा किशन ने यूके से की जॉइंट रिप्लेसमेंट में फेलोशिप। शहर के के डॉ सम्पूर्णानन्द मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल के ऑर्थोपेडिक्स विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर रामा किशन चौधरी ने आर्थ्रोप्लास्टी में यूके के रॉयल ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल बर्मिंघम से जॉइंट रिप्लेसमेंट फेलोशिप पूर्ण की है। यह जॉइंट रिप्लेसमेंट फेलोशिप ब्रिटिश इंडियन ऑर्थोपेडिक सोसायटी और राजस्थान ऑर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित होती है।

यह भी पढ़िए – जोधपुर: एक पेड़ मां के नाम हरियालो राजस्थान के तहत पौंधारोपण

डॉ रामा किशन ने जॉइंट रिप्लेसमेंट की नवीनतम तकनीक की जानकारी लेकर ट्रेनिंग पूरी की है। डॉ रामा किशन ने बताया कि यूके में हुई इस फेलोशिप ट्रेनिंग में जॉइंट रिप्लेसमेंट के फील्ड में आई नई टेक्नोलॉजी, नए इंस्ट्रूमेंट्स आदि की जानकारी दी गई। इस ट्रेनिंग के दौरान रोबोटिक विधि से कूल्हा प्रत्यारोपण,घुटना प्रत्यारोपण;रिवर्स शोल्डर प्रत्यारोपण;कोहनी तथा टखना प्रत्यारोपण और रिवीजन जॉइंट ऑपरेशन का प्रशिक्षण दिया गया।

इस फेलोशिप से संपूर्ण पश्चिमी राजस्थान से एमडीएम अस्पताल में रेफेर होने वाले मरीज़ों को फायदा होगा। इसके साथ साथ डॉ रामा किशन ने यूके में भारतीय ऑर्थोपेडिक सर्जन एसोसिएशन की वार्षिक सम्मेलन में भी भाग लेकर अपने अनुभव साझा किये और ब्रिटिश तथा इंडियन ऑर्थोपेडिक सर्जन में कोलैबोरेशन के लिए भी प्रतिबद्धता जताई। डॉ रामा किशन वर्तमान में एमडीएम हॉस्पिटल में एसोसिएट प्रोफेसर और यूनिट हेड के पद पर कार्यरत हैं।