जोधपुर: एक पेड़ मां के नाम हरियालो राजस्थान के तहत पौंधारोपण

वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक मसूरिया पहाड़ी है कई तितलियों और पक्षियों की सराय

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: एक पेड़ मां के नाम हरियालो राजस्थान के तहत पौंधारोपण। हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम मुहिम के अंतर्गत वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक मसूरिया पहाड़ी पर जैव विविधता और संतुलन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कीट,पतंगों, तितलियों के साथ पक्षियों को आश्रय देने हेतु पौध रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इसे भी पढ़ें – जोधपुर: सिन्धु सेना के 26 वें शिविर में 80 युनिट रक्तदान

गत वर्ष यूथ अरण्य द्वारा आयोजित केटर पिलर ट्रेल के दौरान यह अनुभव हुआ कि यहां बहुत से पंछी और कीट पतंगों,तितलियों का सुंदर आश्रय है,इसी को ध्यान में रखकर उनके अनुकूल पौध रोपण किया गया। पौध रोपण के साथ ही प्राकृत आवासों का हमारे जीवन में क्या महत्व है विषय पर विशेष जानकारी दी गई।उक्त कार्यक्रम शिक्षा विभाग संयुक्त निदेशक सीमा शर्मा के निर्देशानुसार रखा गया,गत वर्ष की भांति स्वयं सेवी संस्थाओं और एनजीओ से सहयोग प्राप्त कर पौध रोपण हुआ। यूथ अरण्य, MSG ग्रुप,लायंस क्लब आगाज ने संयुक्त रूप से सहयोग किया।

शिक्षा विभाग संयुक्त निदेशक से प्रतिनिधि के रूप में दीपक गोयल एवं संभाग संयोजक ओम शारदा मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरुआत में वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक के सचिव भागीरथ वैष्णव,मनीष सोलंकी,विवेक अग्रवाल,भरत जैन, राजेश कुमार गुप्ता,आफरी का अभिनंदन किया गया।पौध रोपण के साथ ही पर्यावरणविद शरद पुरोहित द्वारा पक्षियों और रेप्टाइल बिहेवियर विषय की जानकारी के साथ इंसेक्ट्स और वनस्पतियों के संवर्धन से पूरा जैव संतुलन बनाया जा सकता है और पौध का चुनाव इसी को ध्यान में रखते हुए किया गया।गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी इलाकों में भी कुछ नेटिव वनस्पतियां लगा कर वन को और अधिक समृद्ध किया जा सकता है।

विवेक अग्रवाल ने सभी को मॉडल लघु वन,भूतेश्वर वन खंड में आमंत्रित किया ताकि उस तर्ज पर लघु वन स्थापित हो सके। मनीष सोलंकी ने कहा कि प्रति रविवार की जंगल ट्रेल में सभी जुड़ें ताकि प्रकृति दर्शन से जागरूकता बने। भरत जैन ने घोषणा की कि आने वाले शनिवार को इसी तरह का आयोजन किया जाएगा। पौध रोपण कार्यक्रम में राहुल बोड़ा,कल्प सांस्कृतिक संस्था से,MSG ग्रुप से अध्यक्ष ओम पुगलिया,नरेंद्र शारदा,हरिशंकर डागा,उमा काबरा,ममता लाहौरी, रीटा महेश्वरी।लायंस क्लब आगाज़ से मधु राठी,किरण बिहानी का विशेष सहयोग रहा। वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक मसूरिया के सचिव भागीरथ वैष्णव ने सभी आभार व्यक्त किया।