जोधपुर: सिन्धु सेना के 26 वें शिविर में 80 युनिट रक्तदान
महिलाओं द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित रक्तदान शिविर
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: सिन्धु सेना के 26 वें शिविर में 80 युनिट रक्तदान। सिन्धु सेना जोधपुर महानगर व सिंधी वेलफ़ेयर (आई) सोसायटी स्विस व युवा प्रगति स्वयं सेवी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 26 वां रक्तदान शिविर शनिवार को तीसरी चौपासनी रोड स्थित रक्तशाला भवन मे आयोजित किया गया।
संस्था की नीतू भागचंदानी ने बताया कि ईशिता चन्दीरमानी के जन्मदिन पर यह शिविर केवल महिलाओं व बालिकाओं के लिए रखा गया था, जिसमें नवयुवतियों,बालिकाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया व मानव समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। नीतू भागचन्दानी ने बताया कि इस शिविर में रक्तदान करने आई करीब 43 महिलाओं को किसी न किसी स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान करने का अवसर प्राप्त नहीं हुआ।
उन्होने बताया कि संस्था के इस नवाचार ने महिलाओं व बालिकाओं को रक्तदान के प्रति जागृत किया गया। महिलाओं ने भी यह बता दिया कि उनका जोश किसी से कम नहीं।
सिन्धु सेना जोधपुर के महामंत्री ईश्वर किशनानी ने बताया कि एक लाईफ इन्श्योरेन्स कम्पनी के सहयोग से आयोजित किया गया यह शिविर अपने आप में एक अनुठा प्रयोग था, जिसमें 80 महिलाओं व बालिकाओं ने रक्तदान किया।
कम्पनी के राजस्थान व गुजरात प्रमुख मनीष गहलोत एवं जोधपुर शाखा प्रमुख पियुष व्यास ने पूरी टीम की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि आपके द्वारा महिलाओं में रक्तदान के प्रति जागृति लाने का यह प्रथम प्रयास सराहनीय रहा। उन्होंने सभी को साधुवाद दिया।
सिन्धु सेना राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष संजय चन्दीरमानी ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी एवं रक्तशाला के संस्थापक निर्मल गहलोत,डॉ.प्रदीप गौड़,डॉ. हरगोविन्द मीणा,दीपक सोनी,करण सिंह राठौड़,महिला थानाधिकारी दिप्ती सहित शहर की कई गणमान्य हस्तीयों ने शिरकत की एवं महिला रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
जोधपुर: ससुराल पहुंच कर लापता हुए युवक का शव कायलाना में मिला
सिन्धु सेना जोधपुर के जिलाध्यक्ष राहुल चन्दीरमानी ने बताया कि इस शिविर में सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के अध्यक्ष रमेश खटवानी,बासनी अध्यक्ष सुनिल मीरचंदानी,शक्ति नगर के अध्यक्ष लख्मीचंद किशनानी,सेवाराम चन्दीरमानी, कैलाश थावानी,अशोक मूलचंदानी, राजेश भेरवानी,गिरधारीलाल पारदासानी,कन्हैयालाल टेवाणी, सुशील मंगलानी,राजीव बारासा, रेखा धनकानी,ममता लालचंदानी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सिन्धु सेना जोधपुर के संरक्षक राजकुमार माखिजा ने बताया रक्तदान शिविर को सफल बनाने में संजय चन्दीरमानी,राहुलचन्दीरमानी, योगेश डी चंगुलानी,राजकुमार माखिजा,ईश्वर किशनानी,मनोज किशनानी,तुषार मीरचंदानी,हेमन्त गोईन्दानी,सन्नी मोटवानी,राज रामचंदानी,गोविन्द किशनानी, दिलीप मोटवानी,विजय चन्दीरमानी, मोहित ग्वालानी,प्रत्यक्ष चन्दीरमानी, ललित हरवानी,श्रीराम चतरानी, मुकेश भक्तानी,प्रकाश राजवानी, रवि,आरती मंगलानी,लता धनवानी, वैदिका मोटवानी,भूमि कृपलानी, निशा टिकवानी,नेहा लखवानी, सोनिया सावलानी,नीतू विधानी, पिंकी चंदानी,हिना गोईन्दानी, भावना खिलवानी,स्नेहा व्यास,श्वेता रंगा,प्राची विवरेकर,गुंजन चन्दीरमानी,जिया चन्दीरमानी व प्रीतम,पियुष व्यास,अमिता भण्डारी, गायत्री,अर्पित शर्मा,काजल,आशिष आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भुमिका निभाई।
