प्रवेशोत्सव के तहत निकाली जागरूकता रैली
जोधपुर(डीडीन्यूज), प्रवेशोत्सव के तहत निकाली जागरूकता रैली। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चाबा में शुक्रवार को विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के तहत गांव में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को प्रधानाचार्य घेवर राम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम प्रभारी हिम्मत सिंह उज्ज्वल ने बताया कि रैली के माध्यम से बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित किया गया। शिक्षा के महत्व,शिक्षा के अधिकार,स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं और बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,सरकारी स्कूलों में नामांकन की संख्या बढ़ाना,खासकर उन बच्चों के बीच जो स्कूल नहीं जा रहे हैं या शिक्षा से वंचित हैं, रैली के माध्यम से समुदाय को शिक्षा के महत्व,स्कूल में मिलने वाली सुविधाओं और शिक्षा के अधिकार के बारे में जागरूक किया गया।
रैली में विद्यार्थियों ने संचालक खेंगार सिंह के नेतृत्व में एक भी बच्चा छूटेगा संकल्प हमारा टूटेगा,शिक्षा है सबका अधिकार कोई न छूटे अबकी बार,आधी रोटी खाएंगे स्कूल जरूर जाएंगे जैसे नारों का उद्घोष किया। इस अवसर पर विद्यालय के पैंपलेट का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम प्रभारी हिम्मत सिंह उज्ज्वल ने रैली के दौरान स्कूल में मिलने वाली सुविधा निःशुल्क किताबें,मध्याह्न भोजन,साइकिल एवं टैबलेट वितरण,गार्गी पुरस्कार आदि सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों एवं अभिभावकों को जानकारी दी। रैली के बाद में नव प्रवेशित विद्यार्थियों का माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान से जुड़ रहा हर प्रदेशवासी-पटेल
इस अवसर पर व्याख्याता मनोहर लाल,अमृत लाल,किशना राम, वरिष्ठ अध्यापक खींया राम,संजय जांगिड़,राकेश कुमार,अध्यापक जितेंद्र सिंह कच्छवाहा,अनिता वर्मा, महाराज सिंह मीणा,शारिरिक शिक्षक गोविंद सहाय मीणा, कंप्यूटर अनुदेशक दिनेश सैनी, वरिष्ठ लिपिक देवेंद्र यादव,कनिष्ठ लिपिक बबलू मीणा,विद्यालय सहायक अर्जुन सिंह राठौड़,खेंगार सिंह राठौड़ और पप्पा राम आदि समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
