रमेश बोराणा होंगे कला आचार्य की मानद उपाधि से सम्मानित

जोधपुर(डीडीन्यूज),रमेश बोराणा होंगे कला आचार्य की मानद उपाधि से सम्मानित। राजस्थान के वरिष्ठ कलाधर्मी एवं संस्कृतिविद रमेश बोराणा को देश के प्रमुख सांस्कृतिक संस्थान मधुबन भोपाल द्वारा श्रेष्ठ कला आचार्य की मानद उपाधि से अलंकृत किया जाएगा। विगत पचपन वर्ष से भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण एंव उसकी पुनर्स्थापना हेतु समर्पित साहित्य, संगीत और कलाओं की मानक संस्था मधुवन,विभिन्न रचनात्मक राष्ट्रीय आयोजनों के साथ प्रतिवर्ष देश भर में कला- साहित्य व संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले वरिष्ठ सृजन मनीषियों को गुरु पूर्णिमा के वन्दनीय अवसर पर उनके अमूल्य अवदान की सामाजिक कृतज्ञता स्वरूप उन्हें श्रेष्ठ कला आचार्य की मानद उपाधि से अभिनन्दित करती है।

इसे भी पढ़ें – जोधपुर की तनिषा रूस में कर रही भारत का प्रतिनिधित्व

इन सम्मान हेतु किसी प्रकार के आवेदन आमंत्रित करने की बजाय एक उच्च स्तरीय गुणीजनों की चयन समिति राष्ट्रीय परिपेक्ष में योगदान को रेखांकित करते हुए मनीषियों का चयन करती है। इस मानद उपाधि से अब तक प्रमुख रूप से कवि गोपालदास नीरज, जावेद अख्तर, शैल चतुर्वेदी,संस्कृत विद्वान डा. राधा वल्लभ त्रिपाठी,विष्णु प्रभाकर, डॉ शिवमंगल सिंह,प्रभाकर क्षोत्रिय, वेद प्रताप वैदिक,नृत्यांगना सितारा देवी,शास्त्रीय गायक पंडित सामता प्रसाद,पंडित राजन साजन मिश्र, पंडित जसराज,गिरिजा देवी, उस्ताद फरीदुद्दीन डागर,पंडित लक्ष्मण भट्ट तेलंग,बेगम परवीन सुल्ताना,सितार वादक देबू चौधरी,विश्व मोहन भट्ट, लोक गायिका तीजन बाई,पार्श्व गायक महेंद्र कपूर,अनूप जलोटा, ग़ज़ल गायक राजेंद्र नीना मेहता, चित्रकार महाराजा रणजीत सिंह गायकवाड़, मीरा गुप्ता,रॉबिन डेविड, नाट्यविद हबीब तनवीर,अलखनंदन, प्रभात गांगुली,बाबा डीके,सिद्धेश्वर सेन लोक कलाविद डॉ महेश शांडिल्य,पत्रकार प्रभाष जोशी, सहित विभिन क्षेत्रों की तीन सौ से अधिक हस्तियों को सम्मानित किया जा चुका है।

रमेश बोराणा को समर्पित कला साधना व संस्कृति के क्षेत्र में महनीय योगदान के लिए रविवार 13 जुलाई को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के तुलसी मानस भवन सभागार में आयोजित संस्था के 55 वें गुरु वंदना महोत्सव में समारोह पूर्वक अलंकृत किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बोराणा विगत 53 वर्षों से नाट्य अभिनेता,निर्देशन,लेखन के साथ संगीत नृत्य व लोक विधाओं के उन्नयन व संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। इन्हें संगीत नाटक अकादमी का सर्वोच्च सम्मान अकादमी रत्न,यूनेस्को चेतना अवार्ड,बेस्ट एक्टर अवार्ड,राजस्थान गौरव सम्मान सहित अनेक पुरस्कारों से अभिनन्दित किया जा चुका है। बोराणा कला आचार्य उपाधि ग्रहण करने के लिए आज भोपाल रवाना हो रहे हैं। इससे पहले वे उज्जैन में महाकाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद भी लेंगे।