कच्छवाह महानगर अध्यक्ष व पालीवाल होंगे सचिव
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जोधपुर प्रांत की बैठक संपन्न
जोधपुर(डीडीन्यूज), कच्छवाह महानगर अध्यक्ष व पालीवाल होंगे सचिव। आर्थिक क्षेत्र के संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जोधपुर प्रांत की बैठक हेडगेवार भवन जोधपुर में संपन्न हुई। इस बैठक में जोधपुर,पाली,बीकानेर, हनुमानगढ़,गंगानगर,जालौर, बाड़मेर बालोतरा के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। चार सत्रों में संपन्न इस बैठक में अतिथियों ने संगठन की कार्यप्रणाली,कार्यविस्तार तथा संगठन के माध्यम से ग्राहकों के अधिकारों को सुनिश्चित करने की रूपरेखा बताई।
जोधपुर: एमडीएमएच में रोबोटिक सर्जिकल ट्रेनिंग व सेमिनार आयोजित
प्रांत समन्वयक रामचंद्र चौधरी ने बताया कि बैठक के अंतिम सत्र में नवीन दायित्वों की घोषणा हुई जहाँ ख्याति प्राप्त अधिवक्ता मनोहर लाल पालीवाल को जोधपुर महानगर सचिव तथा दीपक कच्छवाह को जोधपुर महानगर के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी।
