जोधपुर: आफरी में मनाया वन महोत्सव

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: आफरी में मनाया वन महोत्सव। शुष्क वन अनुसन्धान संस्थान,जोधपुर द्वारा भारत सरकार के एक पेड़ माँ के नाम अभियान एवं मिशन लाइफ के अंतर्गत सोमवार को वन महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी किशन सिंह जसोल ने अपने उद्बोधन में कहा कि उच्च गुणवता वाली देसी प्रजातियों के वृक्षारोपण तथा पारम्परिक जैव विविधता क्षेत्र ओरण गोचर के संरक्षण के साथ पर्यावरण रोधी प्रजातियों के उन्मूलन से ही पर्यावरण संरक्षण संभव है।

कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में आफरी निदेशक डॉ.तरूण कान्त ने प्रतिबद्धता पूर्वक पर्यावरण क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाने एवं सामुदायिक सहयोग की सफलता के लिये महत्वपूर्ण बताया। विशिष्ट अतिथि हर्षवर्धन सिंह राठौर ने उचित स्थान पर उचित पौधारोपण एवं उनकी सतत देखभाल की आवश्यकता जोर दिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में आफरी मुख्य परिसर में मुख्य अतिथि एवं अन्य द्वारा तथा माँतृवन में आफरी के अधिकारियों ने पौंधारोपण किया।

जोधपुर: प्रशिक्षणार्थियों ने किया सोलर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण

इस अवसर पर अतिथियों ने वन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए अनुसंधान कार्यो पर तीन पेम्फलेट का विमोचन भी किया। परिचय डॉ. संगीता सिंह,समूह समन्वयक शोध ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन रमेश बिश्नोई,भावसे,प्रभागाध्यक्ष,विस्तार एवं संचालन कुसुम परिहार ने किया।