कई स्थानों से बाइक और इलेक्ट्रिक साइकिल चोरी,केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),कई स्थानों से बाइक और इलेक्ट्रिक साइकिल चोरी,केस दर्ज। कमिश्ररेट में वाहन चोरों ने अलग-अलग स्थानों से बाइक के साथ इलेक्ट्रिक साइकिल को चुराया। इस बारे में संंबंधित थानों में केस दर्ज कराए गए हैं।
सरदारपुरा पुलिस ने बताया कि बैंक कॉलोनी राइकाबाग निवासी अविनाश त्रिवेदी पुत्र अम्बा शंकर त्रिवेदी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 3 जुलाई को ओलंपिक टावर के पास आया था। जहां से अज्ञात शख्स उसकी बाइक को चुरा ले गया।
दूसरी तरफ शास्त्री नगर थाने में दी रिपोर्ट में मोहन नगर बीजेएस कॉलोनी निवासी मधुराज सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह राठौड़ ने पुलिस को बताया कि वह एमडीएम अस्पताल आया था,जहां से उसकी बाइक चोरी हो गई। इसी प्रकार आईआईटी सर्किल शास्त्रीनगर निवासी सौरभ सिंह पुत्र भंवर सिंह ने रातानाडा थाने में रिपोर्ट दी कि वह गत 9 जून को अपनी इलेक्ट्रीक साइकल लेकर आया था। अज्ञात शख्स उसकी इलेक्ट्रिक साइकिल को चुरा ले गया।
शर्मा विप्र फाउंडेशन युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
मारपीट के केस दर्ज, गाड़ी में तोडफ़ोड़ का आरोप
शहर के कुड़ी भगतासनी थाने में करवड़ के नेतड़ा हाल हाल सरकारी स्कूल 6 सेक्टर के पास रहने वाले बागाराम पुत्र श्यामलाल भाट ने पुलिस को बताया कि 3 जुलाई को वह झालामंड चौराहा आया हुआ था। जहां पर सीताराम और उसके साथियों ने रास्ता रोका और मारपीट की। वहीं मथानिया थाने में दी रिपोर्ट में शिवनगर घेवड़ा ओसियां निवासी किशनाराम पुत्र मोतीराम ने पुलिस को बताया कि बिजारी बावड़ी के पास रात के समय में ओमाराम भांबू और उसके साथियों ने उसे कार में जाते हुए रोका। उसके साथ मारपीट करते हुए गाड़ी में तोडफ़ोड़ की।
अवैध शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
मथानिया थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने जेलू गांव में अवैध रूप से शराब बेच रहे गोप सिंह पुत्र उगम सिंह को गिरफ्तार कर उसके पास से 65 पव्वे देशी शराब,18 पव्वे अंग्रेजी शराब और 3 बोतल बीयर की जब्त कर उसे आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया।
सार्वजनिक स्थान पर चाकू लेकर घूमते पकड़ा
महामंदिर थाने के हैडकांस्टेबल गोपीराम ने भदवासिया पुलिया के नीचे चाकू लेकर घूम रहे सांसी कॉलोनी भदवासिया गली नंबर 6 निवासी नर सिंह पुत्र शंकरलाल सांसी को गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस बनाया गया।