जोधपुर: डोडा-पोस्त का चूरा जब्त तस्कर गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: डोडा- पोस्त का चूरा जब्त तस्कर गिरफ्तार। अवैध रूप से डोडा पोस्त के साथ एक युवक को महामंदिर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर डोडा पोस्त जब्त किया। महामंदिर पुलिस ने बताया कि कालवी प्याऊ के पास अवैध रूप से डोडा पोस्त के साथ कापरड़ा के रामड़ावास खुर्द हाल प्रेमनगर माता का थान निवासी सुनील विश्नोई पुत्र सुखाराम विश्नोई को गिरफ्तार किया गया।
एसबीआई स्पेशल ब्रांच के गौरवशाली 70 वर्ष पूर्ण होने पर वरिष्ठ ग्राहको का सम्मान
धारदार चाकू बरामद
महामंदिर थाने के हैडकांस्टेबल शोभाराम ने हेमसिंह कटला क्षेत्र में धारदार चाकू लेकर घूम रहे मोहित उर्फ आशीष पुत्र नरेन्द्रपाल जटिया को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर चाकू जब्त किया।