कमिश्ररेट में विभिन्न स्थानों पर हुई चोरियां नगदी जेवरात ले गए

जोधपुर(डीडीन्यूज),कमिश्ररेट में विभिन्न स्थानों पर हुई चोरियां नगदी जेवरात ले गए। शहर में इन दिनों चोर सूने मकानों को निशाना बना रहे हैं। इसको लेकर गुरुवार को भी चार मामले सामने आए। इसमें से एक मामला विवेक विहार थाना क्षेत्र का है। यहां चोरों ने एक किसान के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान से उनकी पत्नी के गहने सहित नगद रुपए भी चुरा ले गए।

इसके अलावा रातानाडा क्षेत्र में सैन्य चिकित्सा कर्मी के सरकारी मकान में भी चोरों ने वारदात को अंजाम देकर सोने की ज्वैलरी व कीमती इलेक्ट्रानिक आइटम चुरा लिए। नंदवान सालावास भाखरी गांव निवासी खेतीबाड़ी करने वाले जगदीश मिरासी अपने परिवार के साथ पड़ौस में हुई मौत के बाद गमी में शामिल होने के लिए गए थे। इधर चोरों ने मकान को सुना देखकर सेंध लगा दी। चोर मकान से उनकी पत्नी के गहने और एफडी के कागज भी चुराकर ले गए। इतना ही नहीं पीएम आवास योजना के तहत आई 60 हजार रुपए किश्त की राशि भी चोर चुरा ले गए।

जगदीश मिरासी ने बताया कि वो खेती किसानी कर परिवार का गुजारा चलाते हैं। एक जुलाई की रात को वह अपनी पत्नी के साथ पड़ौस में हुई मौत के चलते गमी में शामिल होने के लिए गए थे। पीछे मकान में कोई नहीं था।। इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोर उनके मकान में घुसे उनके मकान में रखा सामान और सोने के गहने चुरा कर ले गए। पीडि़त किसान ने अब पुलिस से जल्द चोरों को पकडऩे की गुहार लगाई है। विवेक विहार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

चिकित्सा सैन्यकर्मी के क्वार्टर में चोरी 
चोरों ने रातानाडा क्षेत्र में सेना के चिकित्सक के क्वार्टर में भी चोरी की। उनके सरकारी आवास में चोरों ने सेंध लगाते हुए सोने की ज्वैलरी चुरा ली। इतना ही नहीं मकान में रखे कीमती स्पीकर सहित इलेक्ट्रानिक सामान भी चुरा ले गए। रातानाडा थाने में शैतानसिंह एन्कलेव रातानाड़ा क्षेत्र में रहने वाले चिकित्सा अधिकारी सतीश कुमार पुत्र हरफुलसिंह ने मामला दर्ज करवाया बताया कि उनके सरकारी क्वार्टर से एक जुलाई को अज्ञात चोर घुसे और 18 ग्राम गोल्ड के जेवरात,स्पीकर,चार्जर और अन्य कीमती सामान चुरा ले गए।

बस में युवती से छेड़छाड़ फोन करने पर आए भाई से भी की मारपीट

बनाड़ थाने में भी चोरी को लेकर दो नए मामले सामने आए। पहला मामला बनाड़ थाने में दिलीप सिंह जाट ने दर्ज करवाया। खेड़ापा के हरढाणी हाल रामदेव नगर नांदड़ी निवासी दिलीपसिंह ने बताया कि उनका मकान रामदेव नगर में है। जहां पर एक जुलाई की रात चोर उनके घर का ताला तोडक़र घुसे और सोने चांदी के जेवरात व नगद रुपए चुरा कर ले गए। दूसरा मामला मुकेश पुत्र स्व. हजारीराम भाट ने दर्ज करवाया। बताया कि खोखरिया में स्थित उनकी झोपड़ी में प्रवेश कर आरोपी कालू और उसके साथी सोने चांदी के जेवरात और नगद रुपए चुरा कर ले गए।