बस में युवती से छेड़छाड़ फोन करने पर आए भाई से भी की मारपीट
जोधपुर(डीडीन्यूज),बस में युवती से छेड़छाड़ फोन करने पर आए भाई से भी की मारपीट। जोधपुर से बाड़मेर जा रही एक निजी ट्रेवल्स की बस में सवार एक युवती से छेड़छाड़ हो गई। छेड़छाड़ का आरोप बस स्टाफ पर लगाया गया है। आरोप है कि उन्होंने युवती को आपत्तिजनक इशारे किए और जबरन मोबाइल से अश्लील वीडियो दिखाने का प्रयास किया।
शिकायत पर बाड़मेर पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है। आरोपी दोनों बस स्टाफ फरार हैं। पीडि़ता ने बताया कि जब वह बस में यात्रा कर रही थी,तभी बस स्टाफ (प्रेम और रेखाराम) ने उसके साथ बदतमीजी शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया,तो वे और अधिक आक्रामक हो गए।
भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर ट्रक से भिड़ी कार,मां-बेटी समेत तीन की मौत
पीडि़ता ने बताया कि बस के स्टाफ ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी और बाड़मेर पहुंचने पर उसका बाइक से पीछा किया। जब पीडि़ता का भाई मौके पर पहुंचा,तो बस स्टाफ ने उसके साथ भी मारपीट की कोशिश की। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इस ट्रेवल्स की बस को जब्त कर लिया।