मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को चित्तौड़गढ़ जेल से लाई पुलिस

जोधपुर(डीडीन्यूज),मादक पदार्थ तस्करी के आरोपी को चित्तौड़गढ़ जेल से लाई पुलिस। शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस मादक पदार्थ तस्करी के एक आरोपी को चित्तौडग़ढ़ की जेल से गिरफ्तार कर लाई है। आरोपी की तलाश दो साल से चल रही थी। वह इन दिनों चित्तौडग़ढ़ जेल में बंद था। आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जोधपुर: दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति गिरफ्तार

थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि वर्ष 2023 में पुलिस ने 40 ग्राम एमडी ड्रग को जब्त की थी। उसका एक आरोपी सोहनलाल जाट फरार हो गया था। इसकी काफी समय से तलाश चल रही थी। इस बीच सूचना मिली कि वह चित्तौडग़ढ़ की बेगू जेल में है। इस पर पुलिस की टीम प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी इनाणा रूपासर मुंडवा नागौर निवासी सोहनलाल पुत्र रामनिवास जाट को गिरफ्तार कर लाई है।