जोधपुर: खेत से घर से लौटते ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: खेत से घर से लौटते ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत। निकटवर्ती मथानिया स्थित रामकुटिया के पास में एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। वह अपने खेत से घर की तरफ लौट रहा था। पुलिस ने इस बारे में मर्ग दर्ज कर शव परिजन को सुपुर्द किया।

जोधपुर: गाड़ी चालक के सामने आई गाय,टकराने पर मौत

मथानिया पुलिस ने बताया कि देवरिया बेरा रामकुटिया निवासी माणकराम पुत्र गणपतराम ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भतीजा 19 वर्षीय नंदकिशोर पुत्र मूलाराम 27 जून की रात को खेत से काम निपटा कर घर की तरफ लौट रहा था। तब रामकुटिया-मथानिया के बीच रेलवे ट्रैक पर आई ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।