अपर मंडल रेल प्रबंधक ने जोधपुर- बीकानेर रेलखंड का किया निरीक्षण

  • जांची व्यवस्थाएं
  • अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित हो रहे स्टेशनों पर कार्य गति बढ़ाने के निर्देश
  • यात्री सुविधाओं के संरक्षण और उन्नयन की आवश्यकता पर दिया बल

जोधपुर(डीडीन्यूज),अपर मंडल रेल प्रबंधक ने जोधपुर-बीकानेर रेलखंड का किया निरीक्षण। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने शनिवार को मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जोधपुर-मेड़ता रोड-बीकानेर रेल खंड के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर मूलभूत यात्री सुविधाओं और चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति का जायजा लिया।

उन्होंने जोधपुर मेड़ता रोड रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया तथा मंडल के मेड़ता रोड,मारवाड़ मुंडवा, नागौर,बदवासी और नोखा रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध मूलभत यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और उनके संरक्षण और उन्नयन के निर्देश दिए।

इस दौरान राकेश कुमार ने मेड़ता रोड डेमू शेड का निरीक्षण किया तथा ट्रेनों के रखरखाव व कार्मिकों की दक्षता की जानकारी ली। बाद में उन्होंने मेड़ता रोड,नागौर व नोखा रेलवे स्टेशनों के अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कराए जा रहे पुनर्विकास कार्यों का अवलोकन किया और कार्य के गुणवत्ता मानकों को ध्यान में रखते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने मानसून सीजन के मद्देनजर अंडरपासों से जल निकासी की व्यवस्था भी जांची।

निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक ने रेल मार्ग पर परिचालन क्षमता,सुरक्षा व संरक्षा और यात्री सेवाओं में वृद्धि तथा फीडबैक के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर विस्तृत बातचीत की। निरीक्षण दौरे के तहत संबंधित अधिकारियों ने स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक,सिग्नलिंग सिस्टम और अन्य परिचालन संबधी पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया।

जोधपुर: व्यास मेडिकल कॉलेज में होगा राज्यस्तरीय कांफ्रेंस

ये अधिकारी थे साथ
निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर संकेत व संचार अनुपम कुमार,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर मुकेश कुमार मीणा,वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश मीणा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (कर्षण) विपिन कुमार, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पूर्व)श्रीचंद पूनिया व सहायक वाणिज्य प्रबंधक राजकुमार उधवानी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी,निरीक्षक व सुपरवाइजर उपस्थित थे।