जोधपुर: एफडीडीआई जोधपुर में डिज़ाइन एक्सप्लोर 2025 संपन्न
- रचनात्मकता से करियर तक छात्रों ने देखा डिज़ाइन के सपनों का रास्ता
- कल्पनाओं को मिला आकार
- एफडीडीआई का 10 दिवसीय रचनात्मक संगम संपन्न
- रचनात्मक अभिव्यक्ति की प्रयोगशाला बना एफडीडीआई
- छात्रों ने सीखी डिज़ाइन की भाषाएं
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: एफडीडीआई जोधपुर में डिज़ाइन एक्सप्लोर 2025 संपन्न। फुटवियर डिज़ाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट (एफडीडीआई) जोधपुर में 10वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए आयोजित विशेष ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम ‘डिज़ाइन एक्सप्लोर 2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह कैम्प छात्रों को डिज़ाइन,फैशन और फोटोग्राफी जैसे रचनात्मक करियर क्षेत्रों से जोड़ने की एक सराहनीय पहल थी।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.राजीव अग्रवाल(क्लिनिकल डायरेक्टर फुट केयर,जयपुर) ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम युवा विद्यार्थियों की रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हैं और उन्हें पारंपरिक करियर विकल्पों से अलग एक नये और सशक्त भविष्य की दिशा में मार्गदर्शन देते हैं। डिज़ाइन सिर्फ कला नहीं,आज के समय की मांग है जो नवाचार और रोजगार दोनों के अवसर प्रदान करती है।
एफडीडीआई जोधपुर के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने बताया कि हमारा उद्देश्य युवाओं को डिज़ाइन, फैशन व टेक्नोलॉजी की समकालीन दुनियां से जोड़ना है। यह कैम्प उनके भीतर छिपी रचनात्मक क्षमता को पहचानने और एक संभावित करियर विकल्प के रूप में उभारने का मंच बना है।
10 दिवसीय इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने फैशन डूडलिंग, फुटवियर डिज़ाइन,फोटोग्राफी, टाइपोग्राफी,रिटेल मार्केटिंग जैसी कई उपयोगी विषयों की प्रशिक्षणात्मक कार्यशालाओं में भाग लिया। साथ ही उन्हें प्रोजेक्ट्स, शॉकेसिंग और सर्टिफिकेशन भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्रा मनस्वी सोलंकी ने कहा,मुझे यहां आने से यह समझ आया कि डिज़ाइन एक करियर विकल्प के रूप में कितना रोचक और संभावनाओं से भरा है।अब मैं फैशन इलस्ट्रेशन को गंभीरता से सीखना चाहती हूं। प्रतिभागि राहुल सुथार ने कहा इस कैम्प ने मेरे भीतर की रचनात्मकता को उजागर किया है। यहां का सीखने का माहौल,फैकल्टी और कार्यशालाएं बहुत प्रेरणादायक रहीं।
खजूर के एक पेड़ से 150 किलो खजूर की पैदावार
समापन अवसर पर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल रचनात्मक करियर की जानकारी देना था,बल्कि स्कूली छात्रों को भविष्य की डिज़ाइन शिक्षा व उद्योग से भी जोड़ना था। इसके साथ ही सेंटर आफ एक्सीलेंस एफडीडीआई जोधपुर में चल रहे फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का भी समापन समारोह मनाया गया जिसमें भाग लेने वाले संकाय सदस्यों एवं वैज्ञानिकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए यह फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम इंटीग्रेटिव अप्रोचेज इन एप्लाइड एर्गोनॉमिक्स,प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स एंड लास्ट मॉडलिंग पर केंद्रित था।
