हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करते करंट से श्रमिक की मौत

जोधपुर(डीडीन्यूज),हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करते करंट से श्रमिक की मौत। शहर के बोनानाडा पुलिस थाना क्षेत्र में हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करते करंट लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। इस बारे में मृतक के परिजन की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

आसाराम से मुलाकात के लिये बेटा नारायण साई पहुंचा जोधपुर

पुलिस ने बताया कि इन्द्रा कॉलोनी सालावास निवासी मदन खां पुत्र मोती खां मिरासी ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई राकेश खां बोरानाडा में एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में काम करता था। वहां कार्य करते समय उसे करंट लग गया। जिस पर उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।