आसाराम से मुलाकात के लिये बेटा नारायण साई पहुंचा जोधपुर

जोधपुर(डीडीन्यूज),आसाराम से मुलाकात के लिये बेटा नारायण साई पहुंचा जोधपुर। अपने ही गुरूकुल की छात्रा से यौनशोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम का बेटा नारायण साई आज जोधपुर पहुंचा। बताया जाता है कि वह अपने पिता से मिलने यहां आया है। वह बाद में पाल स्थित आसाराम आश्रम गया।

जोधपुर: आईआईटी के दीक्षांत समारोह में बांटी 1228 डिग्रियां

गौरतलब है कि नारायण साई भी एक मामले में सजा काट रहा है। वह गुजरात हाईकोर्ट में 5 दिन की पैरोल लेकर आया है। गुजरात हाईकोर्ट ने उसे अपने पिता से मिलने के लिए पांच दिन की पैरोल दी है। 11 साल बाद पिता पुत्र की मुलाकात होने की संभावना है। आसाराम अभी अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर है। गुरुवार सुबह जब नारायण साई जोधपुर पहुंचा तो आसाराम समर्थकों में उत्साह छा गया और पाल आश्रम पर भी समर्थकों का काफी जमावड़ा हो गया। आसाराम की मुलाकात यहीं पर होने की संभावना है।