जोधपुर: स्कूल और पान की दुकान में चोरों ने लगाई सैंध
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: स्कूल और पान की दुकान में चोरों ने लगाई सैंध। शहर के पावटा मैन रोड पर एक पान की दुकान में चोरों ने सैंध लगाकर गल्ले से नगदी और तंबाकू उत्पाद चोरी कर लिया। झंवर के लूणावास कलां गांव में सरकारी स्कूल से चोर कंप्यूटर सामग्री चोरी कर ले गए।
जोधपुर: दूध भंडार और नमकीन की भट्टी पर कार्य कर रहे दो बालश्रमिक मुक्त
महामंदिर पुलिस ने बताया कि मोचियों की गली सदर बाजार निवासी अमन पुत्र श्रीगोपाल अरोड़ा की पान की दुकान पावटा मैन रोड पर है। 23-24 जून की रात में अज्ञात चोरों ने शटर को ऊंचा कर सैंध लगाई। गल्ले से कुछ नगदी के साथ तंबाकू उत्पाद आदि चोरी कर ले गए।
दूसरी तरफ झंवर पुलिस के अनुसार डोली झंवर निवासी गोपाराम पटेल ने रिपोर्ट दी कि वे लूणावास कलां गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रधानाचार्य है। अज्ञात चोरों ने स्कूल के कंप्यूटर कक्ष के ताले तोडक़र प्रवेश किया और सामग्री चोरी कर ले गए।