जोधपुर: बीएसएफ में मनाया योग दिवस

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: बीएसएफ में मनाया योग दिवस। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ सूर्यनगरी इसी कड़ी में सीमा सुरक्षा बल के हजारों जवानो ने योगासन किया। बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग के निर्देशन में सामूहिक योग किया। भारत और पाकिस्तान की 1000 किलो मीटर की सीमा पर जवानो ने योग किया। बीएसएफ एसटीसी ट्रैनिंग सेंटर पर भी सामूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग, बीएसएफ के एसटीसी ट्रेनिंग सेंटर में सुधीर हुड्डा और विदुर भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

न्यायालय परिसर में हुआ आयोजन 
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर जिला द्वारा शुक्रवार को जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित योग शिविर में विशिष्ट न्यायाधीश,पोक्सो न्यायालय जोधपुर जिला अनिल आर्य, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नेहा शर्मा,सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट आदित्य सहित प्राधिकरण, न्यायालय व लीगल एड डिफेंस काउंसिल से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

आयुष मंत्रालय का योग कार्यक्रम 
योग दिवस की थीम एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य के लिए योग’ को केंद्र में रखते हुए,आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित सामान्य योग प्रोटोकॉल’ के अंतर्गत योगाभ्यास सत्र का संचालन किया गया। योग प्रशिक्षिका दीपिका द्वारा योग एवं प्राणायाम तथा वन्दना द्वारा ध्यान (मेडिटेशन) का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शारीरिक,मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा,जिससे समाज में समग्र स्वास्थ्य और कल्याण की भावना का संचार हो।

क्रीड़ा भारती का गौशाला में आयोजन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर व अल्ट्राटेक सीमेंट के संयुक्त तत्वावधान में गौशाला मैदान में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य की थीम पर आधारित था। क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर अध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि यह 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस वैश्विक स्वास्थ्य और एकजुटता को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि योग मानवता को जोडऩे वाला,तन-मन को संतुलित रखने वाला माध्यम है और इसका अभ्यास हर व्यक्ति के जीवन में अनिवार्य होना चाहिए।

इस अवसर पर क्रीड़ा भारती महानगर सचिव नीरज कौशिक, प्रांत अध्यक्ष पृथ्वी राज जोधा,प्रांत सचिव ओमप्रकाश पुरोहित,उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) सुमित्रा पंवार,अनिल मेहता, प्रवीण मेड़,बृजपाल सिंह भाटी,शेर सिंह रातड़ी,रमेश जैन,सुरेंद्र सोनी सहित कई गणमान्य नागरिक एवं योग साधक उपस्थित रहे।

जोधपुर: 30 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा,303 संदिग्ध वाहन किए चैक

गौशाला मैदान स्वीमिंग पूल में योग किया 
जोधपुर के गौशाला मैदान स्थित स्वीमिंग पूल में एक अनोखे अंदाज़ में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में बच्चों, युवाओं और नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए जल में योगाभ्यास कर एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का नेतृत्व कोच नरेन्द्र जोशी और सुरेन्द्र सोनी ने किया।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025