राज्य मंत्री संजय शर्मा मंगलवार को जोधपुर आएंगे
- विश्व मरूस्थलीकरण रोकथाम दिवस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
जोधपुर(डीडीन्यूज),राज्य मंत्री संजय शर्मा मंगलवार को जोधपुर आएंगे। राजस्थान सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा मंगलवार 17 जून को जोधपुर स्थित आफरी (AFRI) में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
जोधपुर: योगाभ्यास सत्र व क्विज प्रतियोगिता में दिखा उत्साह
कार्यक्रमानुसार संजय शर्मा मंगलवार 17 जून को प्रातः 10 बजे आफरी में आयोजित “विश्व मरूस्थलीकरण एवं सूखा रोकथाम दिवस” के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम उपरांत वे दोपहर 3 बजे जोधपुर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। उनकी यात्रा जैतारण,ब्यावर, किशनगढ़ एवं दूदू मार्ग से प्रस्तावित है।