जोधपुर: जिला प्रशासन व उद्योग विभाग की संयुक्त कार्यशाला आयोजित

  • वंदे गंगा अभियान के तहत जोधपुर में उद्योग जगत ने दिखाई संकल्पबद्धता
  • वंदे गंगा: सीएसआर के माध्यम से उद्योग जगत करेगा जल व पर्यावरण संरक्षण में योगदान
  • लघु उद्योग भारती सभागार में हुआ आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: जिला प्रशासन व उद्योग विभाग की संयुक्त कार्यशाला आयोजित। वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जल व पर्यावरण संरक्षण के लिए कोरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के माध्यम से कोरपोरेट क्षेत्र व उद्यमियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु शनिवार को एक विशेष कार्यशाला का आयोजन लघु उद्योग भारती सभागार में किया गया। इस कार्यशाला का आयोजन जिला प्रशासन जोधपुर व जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र,जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने उपस्थित उद्यमियों से जल संरक्षण को अपने दायित्व के रूप में लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि मानव सभ्यता को जीवित रखने के लिए जल अत्यंत आवश्यक है। हमें सिर्फ जल बचाना ही नहीं,बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए जल का संचयन भी करना होगा। उन्होंने प्रकृति और पारिस्थितिक संतुलन को बनाए रखने हेतु उद्योगों से सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने उद्यमियों से जल स्वावलंबन निधि में अधिकाधिक सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि यह योगदान केवल दान नहीं,बल्कि भावी पीढ़ियों के भविष्य में निवेश है। जिला परिषद जोधपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार यह अभियान जन सहभागिता से एक जन आंदोलन का रूप ले रहा है।

कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता, जलग्रहण विभाग भागीरथ विश्नोई ने पीपीटी के माध्यम से जल संरक्षण से संबंधित तकनीकी पहलुओं और अभियान की रूपरेखा की जानकारी दी। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक एसएल पालीवाल ने इस अभियान के लिए उद्योग जगत से अधिकाधिक सहयोग की अपील की। उनकी प्रेरणादायक अपील के फलस्वरूप कई भामाशाहों ने उत्साह पूर्वक धनराशि समर्पित करने की घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के समर्थन में सभी उपस्थितों को संकल्प भी दिलाया गया।

जोधपुर: विश्व रक्तदाता दिवस पर निकाली गई जन जागरूकता रैली

इस अवसर पर प्रमुख उद्यमी प्रकाश जीरावला,विष्णु मित्तल,राहुल सिंघवी,ओपी भंसाली,डॉ.अनिल लोहिया,हिम्मता राम,अनिल अग्रवाल,थानाराम सहित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र स्टाफ एसोसिएशन, पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव आयोजन समिति,लघु उद्योग भारती जोधपुर प्रांत के प्रतिनिधि महावीर चौपड़ा तथा जोधपुर प्रदूषण निवारण ट्रस्ट के टैक्सटाइल एवं स्टील अनुभाग द्वारा भी आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक एस एल पालीवाल ने सभी अतिथियों, दानदाताओं और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को जल संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026