पर्यावरण दिवस पर सघन वन अभियान प्रारंभ

  • महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में हुआ आयोजन
  • जल स्वावलम्बन पखवाड़े की शुरुआत पर हुई संगोष्ठी

जोधपुर(डीडीन्यूज),पर्यावरण दिवस पर सघन वन अभियान प्रारंभ। विश्व पर्यावरण दिवस पर राज्य सरकार के मिशन हरियालों राजस्थान एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय आवासीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय,जोधपुर में सघन वन अभियान का प्रथम चरण प्रारंभ हुआ। इस चरण के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में 100 से अधिक पोंधे लगाए गए।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण पाल ने बताया कि निदेशालय के निर्देशानुसार महाविद्यालय को पर्यावरण संरक्षण अभियान में विशेष रूप से शामिल किया गया है, जिसके तहत आगामी शैक्षणिक सत्र में 1000 से अधिक पौधों का रोपण प्रस्तावित है। यह वृक्षारोपण गतिविधि इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इसी क्रम में आज से शुरू हो रहे राज्य सरकार के जल स्वावलम्बन पखवाड़े के तहत संस्थान में जल संग्रहण एवं संरक्षण विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जल स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता संदीप शुक्ला ने जल संरक्षण की आवश्यकता और उपायों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की पूर्व निदेशक,तकनीकी शिक्षा बोर्ड एवं आचार्य (ई.) दरिया सिंह ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार प्रत्येक नागरिक का यह मूल कर्तव्य है कि वह पर्यावरण की रक्षा करे,किंतु दैनिक जीवन में अनेक गतिविधियां पर्यावरण को नुकसान पहुँचा रही हैं,जो अत्यंत चिंता का विषय है।

जोधपुर: विश्व पर्यावरण दिवस पर कपड़े के बैग वितरित

प्लास्टिक प्रदूषण पर जागरूकता
सेव मदर अर्थ (अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण संगठन) की सदस्य एवं सघन वन अभियान की नोडल अधिकारी बोंदिता सेन (विभागाध्यक्ष, कॉमर्शियल आर्ट) ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित वर्ष 2025 की थीम “बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन” के तहत प्लास्टिक अपशिष्ट को कम करने की युक्तियों पर विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के संयोजक एवं प्रवक्ता शिवकरण मेघवाल ने कहा कि हमें अपनी जीवनशैली को भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप पर्यावरण मित्र बनाना होगा ताकि भविष्य में आने वाली आपदाओं से बचा जा सके। इस कार्यक्रम में जेके सीमेंट के प्रतिनिधियों महेन्द्र सिंह, रोहित शर्मा एवं सुरेश जैन ने सक्रिय सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त कार्मिकों एवं छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026