चारण समाज की ऐतिहासिक पहल बेटियों के लिए 4 करोड़ की भूमि दान

  • ‘स्वासनी से स्वावलंबन तक’ चौपासनी चारणान छात्रावास में भव्य दानदाता सम्मान समारोह सम्पन्न
  • बेटियाँ शिक्षा और संस्कारों से समाज बदलेंगी
  • चारण समाज का स्वर्णिम कदम बेटियों को देवी मानकर रचा विकास का अध्याय

जोधपुर(डीडीन्यूज),चारण समाज की ऐतिहासिक पहल बेटियों के लिए 4 करोड़ की भूमि दान। जब समाज की बेटी पढ़ती है और बढ़ती है,तभी समाज उत्थान की ओर अग्रसर होता है। जिस समाज में बेटी को ‘स्वासनी’ अर्थात देवी तुल्य मानकर आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए,वहाँ प्रगति केवल सपना नहीं,बल्कि एक सुनिश्चित यथार्थ बन जाती है। इसी मूल भावना को साकार करते हुए, स्व.चंडीदान स्मृति स्वाध्याय सवासनी एवं निःशुल्क आवासीय कोचिंग छात्रावास,चौपासनी चारणान,जोधपुर में शनिवार 31 मई को एक भव्य दानदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इस आयोजन की सबसे ऐतिहासिक और अनुकरणीय घोषणा उस समय हुई जब स्वर्गीय चंडीदान की धर्म पत्नी बालू कंवर एवं उनके सुपुत्र हरिसिंह रतनू द्वारा इस छात्रावास के लिए लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य की तीन बीघा भूमि का दान किया गया। इस भूमि का विधिवत हस्तांतरण समारोह में ही सार्वजनिक रूप से किया गया। इस अपूर्व भेंट ने पूरे समारोह को ऐतिहासिक बना दिया और समाज में शिक्षा के प्रति समर्पण की मिसाल कायम की।

इस प्रेरणास्पद आयोजन की अध्यक्षता शैलजा देवल,निदेशक, वन एवं वन्यजीव प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस रतनकंवर गढ़वी को मातृशक्ति वर्ग में भामाशाह सम्मान प्रदान किया गया। उन्हें पुष्पगुच्छ, शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएएस ललित नारायण सांदू की उपस्थिति ने समारोह को विशेष ऊँचाई प्रदान की।

विशिष्ट वक्ता और समाज के प्रेरणादायक स्तंभ
कार्यक्रम के दौरान मंच पर समाज के अनेक प्रेरणास्पद व्यक्तित्वों ने उद्बोधन दिया। स्वागत भाषण आईएएस राजेंद्र रतनू ने प्रस्तुत किया। आईसीएस प्रियंका चारण ने विशेष संबोधन दिया। कार्यक्रम को आरपीएस सुधा पालावत,आईआई एस डॉ.प्रियंका चारण,जीजेएस चित्रा रतनू,आरएएस सीमा कविया और जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी आकांक्षा पालावत ने भी सम्बोधित किया।

समाजसेवियों एवं दानदाताओं को मिला सार्वजनिक सम्मान
समारोह में उन सभी समाजसेवियों और दानदाताओं का सार्वजनिक अभिनंदन किया गया,जिन्होंने इस छात्रावास की नींव रखने और इसे आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाई। सम्मान प्राप्त करने वालों में प्रमुख रूप से स्व.चंडीदान के सुपुत्र हरिसिंह रतनू,गोपालदान रतनू और राजेंद्र रतनू (भाप्रसे) शामिल थे।

अन्य प्रमुख दानदाता और समाज सेवी जिनका सम्मान किया:- सुशीला अखवी (लोलावास), अनोपसिंह लखावत एवं निधि लखावत (रेंदड़ी),केसर सिंह पालावत (जयपुर),शैतान सिंह रतनू (सांडा),नरपतसिंह रतनू (बारठ का गांव),भैरुदान (गांगावा),शशि बारहठ (चौपासनी),तेजदान देथा (खारोड़ा, बाड़मेर),नरसिंग दान देथा और रुक्मणी देवी (बाड़मेर),मोहनसिंह एवं देवकरण (चारण समाज, सिणधरी-बाड़मेर),महेंद्रसिंह गाडण (फेफाना,हनुमानगढ़),अर्जुनसिंह जुगतावत (पारलू,बालोतरा), महिपाल सिंह लखावत एवं लखावत परिवार (रेंदड़ी),आवडदान सिंढायच (माड़वा,जैसलमेर) और डॉ.रघुवीर सिंह रतनू (जयपुर)।

गुरुजनों व कर्मयोगियों को मिला विशेष अभिनंदन
इसके साथ ही छात्रावास की नींव मजबूत करने वाले शिक्षकों और सेवाकर्मियों को भी मंच पर विशेष सम्मान प्रदान किया गया। इनमें शामिल थे-हरिसिंह रतनू (राजस्थान इतिहास,कला एवं संस्कृति),बीएल. गुर्जर (राज.सामान्य ज्ञान एवं समसामयिकी),अशोक रतनू (भारतीय इतिहास),महावीर सिंह (विश्व व भारत का भूगोल)। सेवाकर्मी वर्ग में जसु कंवर (प्रधान कुक),चुकी बाई (स्वच्छकत्री) और कुणाल सेन (सहायक) को भी समाज की ओर से आभार स्वरूप सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की आत्मा बनीं छात्रावास की बालिकाएँ
छात्रा सविता और अम्बिका की सरस्वती वंदना और डिंगल काव्य की प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। उनके स्वर और भावनाओं ने यह स्पष्ट कर दिया कि बेटियाँ अब केवल शिक्षार्थी नहीं, संस्कृति की संवाहिका भी हैं।

यह आयोजन केवल एक सम्मान समारोह नहीं था,बल्कि यह एक प्रेरणास्रोत था,एक संकल्प कि जब बेटियों को स्वासनी मानकर आगे बढ़ाया जाएगा तब समाज का भविष्य स्वयं उज्ज्वल होगा। चारण समाज का यह समर्पण न केवल एक पीढ़ी को दिशा देगा,बल्कि अनेक भावी पीढ़ियों को सक्षम और सशक्त बनाएगा।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025