अधिकारी परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें-पटेल

  • संसदीय कार्य मंत्री की सर्किट हाउस में जनसुनवाई

जोधपुर(डीडीन्यूज),अधिकारी परिवेदनाओं का त्वरित निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें- पटेल। संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने गुरुवार को सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही कर आमजन को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आमजन की समस्याओं के निराकरण के साथ ही जनकल्याण और सामुदायिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

पटेल ने कहा कि जनता तथा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के प्रति अधिकारी गंभीरता बरतें तथा जनसेवा की भावना के साथ कार्य करते हुए सुशासन से परिपूर्ण राज- काज का आदर्श प्रस्तुत करें। इसके लिए विभागीय स्तर पर जन समस्याओं के निस्तारण के लिए पहल करें ताकि क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण शीघ्रातिशीघ्र किया जाए। उन्होंने कहा आमजन को अनावश्यक देरी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा कि बुनियादी लोक सेवाओं तथा जन सुविधाओं की नियमित एवं निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करना विभागीय अधिकारियों का सर्वोपरि दायित्व है,जिसे संवेदनशीलता एवं पारदर्शिता के साथ निर्वहन करना चाहिए ताकि सुशासन के संकल्प को साकार किया जा सके। उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना तथा इनके बारे में संबंधित अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए उनके संतोषपूर्ण एवं त्वरित समाधान के लिए व्यापक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

फायरिंग के लिए पिस्टल उपलब्ध कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

जनसुनवाई में पंचायतीराज,राजस्व, डिस्कॉम,चिकित्सा,सार्वजनिक निर्माण विभाग,स्वायत्त शासन विभाग,जोधपुर विकास प्राधिकरण और जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादों पर सुनवाई कर अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये थे उपस्थित
इस दौरान माणकलाव सरपंच पन्नालाल,राजेन्द्र सिंह,रघुवीर सुथार, छोटूसिंह राठौड़,खीवराज जांगिड़ सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026