गर्भवती महिलाओं को मिलेगा न्यूट्री किट

  • छह पौष्टिक वस्तुओं का मिश्रण
  • राज्य सरकार की नई पहल से मातृत्व होगा और अधिक सुरक्षित
  • महिलाओं को मिलेगा पोषण का सशक्त सहारा
  • कुपोषण पर लगेगा विराम
  • जुलाई से शुरू होगी न्यूट्री किट योजना
  • गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए स्वास्थ्यवर्धक भोजन अब सरकारी जिम्मेदारी
  • आंगनबाड़ी केंद्र बनेंगे सहयोगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),गर्भवती महिलाओं को मिलेगा न्यूट्री किट।राजस्थान सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के कुपोषण को रोकने के लिए एक सराहनीय पहल की जा रही है। जुलाई माह से शुरू होने जा रही ‘न्यूट्रीकिट योजना’ के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को एक विशेष पोषणयुक्त किट उपलब्ध कराया जाएगा जिसमें ऐसे तत्व शामिल होंगे जो माँ और गर्भस्थ शिशु के लिए अत्यंत लाभकारी हैं।

राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर गर्भवती महिला को गर्भावस्था के दौरान संपूर्ण पोषण प्राप्त हो, जिससे न केवल माँ का स्वास्थ्य बेहतर हो बल्कि शिशु का शारीरिक व मानसिक विकास भी सुचारु रूप से हो सके। यह योजना महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यूनिसेफ की गाइडलाइन के आधार पर तैयार की गई है।

किट में होगा खास
न्यूट्री किट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उसमें प्रोटीन, आयरन,कैल्शियम और विटामिन्स जैसे सभी आवश्यक पोषक तत्वों का समुचित समावेश होगा।

किट में ये वस्तुएं होंगी शामिल 

* 1 किलो देसी घी
* 500 ग्राम खजूर
* मखाने या अन्य सूखे मेवे
* गुड़
* रोस्टेड चना
* मूंगफली

यह लगभग 3 किलो वजन वाली यह न्यूट्री किट गर्भावस्था के आखिरी पाँच महीनों में प्रदान की जाएगी। प्रत्येक किट पर सरकार द्वारा 1064 रुपए का व्यय किया जाएगा। इससे पहले आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

तकनीक से जुड़ेगा पोषण का वितरण
इस योजना को फेस रिकग्निशन सिस्टम से जोड़ा जाएगा ताकि पारदर्शिता बनी रहे और पात्र लाभार्थियों को ही किट का वितरण हो। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को इस योजना का हिस्सा बनाया गया है और वितरण व्यवस्था सुचारु करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

ग्रामीण महिलाओं को मिलेगा विशेष लाभ
यह योजना विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब एवं जरूरतमंद महिलाओं को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है। वहाँ कुपोषण की समस्या अधिक होती है और पोषण की जानकारी व संसाधनों की कमी रहती है। न्यूट्री किट योजना ऐसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थायी स्वास्थ्य सुधार का जरिया बनेगी।

राज्य सरकार की यह पहल मातृत्व के दौरान पोषण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति में मील का पत्थर साबित होगी। इससे महिलाओं का स्वास्थ्य सुदृढ़ होगा, नवजात शिशु स्वस्थ होंगे और एक सशक्त व पोषित पीढ़ी का निर्माण संभव हो सकेगा। न्यूट्री किट योजना केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि मातृत्व के सम्मान और स्वास्थ्य का उत्सव है।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026