विश्व पर्यावरण दिवस पर यात्रियों को अपशिष्ट पृथकरण की प्रक्रिया समझाई
जोधपुर(डीडीन्यूज),विश्व पर्यावरण दिवस पर यात्रियों को अपशिष्ट पृथकरण की प्रक्रिया समझाई।विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में माह भर चलने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत रविवार को जोधपुर मंडल में जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य अपशिष्ट पृथकरण (Waste Segregation) तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना है।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर मंडल के NSG-2 से NSG-4 श्रेणी के सभी रेलवे स्टेशनों,रेलवे कॉलोनियों, कोचिंग डिपो तथा रेलवे अस्पतालों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से कर्मचारियों,यात्रियों एवं आमजन को अपशिष्ट पृथकरण की प्रक्रिया, उसके लाभ एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
विश्व पर्यावरण दिवस पर यात्रियों को अपशिष्ट पृथकरण की प्रक्रिया समझाई
स्टेशनों के आसपास के क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया,जिसमें मंडल रेल प्रशासन के अधिकारियों,कर्मचारियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई। पीए सिस्टम (PA System) के माध्यम से घोषणाएं तथा स्थानीय मीडिया के सहयोग से व्यापक प्रचार-प्रसार कर पर्यावरण के प्रति जनमानस को जागरूक किया गया।