एमडीएम अस्पताल को एम्बुलेंस भेंट
जोधपुर(डीडीन्यूज),एमडीएम अस्पताल को एम्बुलेंस भेंट। सामाजिक जिम्मेदारी और सामुदायिक कल्याण के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में जोधपुर की आईटी कम्पनी कैप्सिटेक ने एमडीएम अस्पताल, को उन्नत जीवन रक्षक प्रणालियों से सुसज्जित एम्बुलेंस भेंट किया है। यह कैप्सिटेक की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल का हिस्सा है। उक्त पहल से जरूरतमंद द्वारा स्वास्थ्य सेवा का त्वरित लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
औपचारिक हैंडओवर समारोह मुख्य अतिथि आईएएस एवं जोधपुर जिला परिषद के सीईओ धीरज कुमार सिंह, एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य बीएस जोधा,एमडीएम अस्पताल अधीक्षक विकास राजपुरोहित,कैप्सिटेक चैयरमेंन व सीईओ सुखदेव जांगिड़ व स्टाफ और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में हुआ।
भगत की कोठी से आज अंतिम बार चलेगी सर एम विश्वेश्वरैया स्पेशल ट्रेन
मुख्य अतिथि धीरज कुमार सिंह ने अपने संबोधन में स्थानीय उद्यमीयों को सामाजिक सरोकार में आगे रह कर सरकार के प्रयासों के साथ सामंजस्य स्थापित कर देश के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया।सुखदेव जांगिड़ ने कहा कोई भी व्यक्ति अपने जीवन काल में प्रकृति के संसाधनों का उपभोग करता है तो उसकी जिम्मेदारी बनती है कि प्रतिफल स्वरूप वह अपने समुदाय,क्षेत्र व देश के लिए सकारात्मक कार्य करे।
अस्पताल के अधिकारियों ने इस भेंट के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर गणपत लाल सुथार, एसीईओ जिला परिषद,गणपत सुथार डीटीपी,शेषमल जांगिड़ एडीओ,हरिश जांगिड़ एडवोकेट, केप्सीटेक स्टाफ व अतिथि उपथित थे।