थ्री राज गर्ल्स शिविर का ग्रुप कमांडर कर्नल राठौड ने किया निरीक्षण

जोधपुर(डीडीन्यूज),थ्री राज गर्ल्स शिविर का ग्रुप कमांडर कर्नल राठौड ने किया निरीक्षण। कमला नेहरूनगर स्थित फिरोज खान स्कूल में चल रहे एनसीसी शिविर का गुरुवार को ग्रुप कमांडर कर्नल जेएस राठौड (सेना मेडल) ने निरीक्षण किया। कर्नल राठोड़ को कैंप के क्वाटर गार्ड में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।

इस दौरान उन्होंने क्वाटर गार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने कैडेट्स को एनसीसी ज्वाइन करने के फायदे, जीवन में अनुशासन,समय की पाबंदी व्यक्तिव विकास में सबसे बड़ी सीख है के बारे मे बताया। कैडेट्स को अग्निवीर,डायरेक्ट कमीशन भर्ती प्रक्रिया के बारे में भी बताया।

कलक्टर ने किया जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण

शिविर में एयरफोर्स रिक्रूटमेंट ऑफिस से सार्जेंट यादव और सार्जेंट मुथू ने एयरफोर्स के साथ तीनों सेना के बारे देश के प्रति जिम्मेदारी, कर्तव्य और वफादारी की जानकारी दी तथा अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के बारे में बताया। कैडेट्स मे उत्साह और जोश दिखाई दिया।