दवा वितरण केन्द्रों एवं भण्डार गृह का निरीक्षण

  • आरएमएससीएल के राज्य स्तरीय दल ने किया निरीक्षण
  • लू तापघात प्रबंधन,दवाओं की उपलब्धता और उपकरणों के रख रखाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जोधपुर(डीडीन्यूज),दवा वितरण केन्द्रों एवं भण्डार गृह का निरीक्षण।राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉपरेशन द्वारा दवाओं की उपलब्धता सुदृढ रखने के उद्देश्य से आरएमएससीएल प्रबंध निदेशक नेहा गिरी के निर्देशन में राज्य स्तरीय दल ने गुरुवार को जिले में औषधि वितरण केन्द्रों, भण्डार गृह एवं चिकित्सा संस्थानो में निरीक्षण कर लू तापघात प्रबधंन, दवाओं की उपलब्धता और आवश्यक उपकरणों एवं कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन में की जा रही गतिविधियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान आरएमएससीएल जयपुर (मुख्यालय) के एडीसी मनोज धीर एवं रोशनलाल ने मेडिकल काॅलेज औषधि भण्डार गृह जोधपुर जिला चिकित्सालय पावटा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बालेसर का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारियों एवं विभागीय कार्मिकों को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन,ऑक्सीजन प्लांट की क्रियाशीलता,लू तापघात प्रबंधन में दवाओं की उपलब्धता के संबध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सा संस्थानों में लू तापघात प्रबंधन के दौरान बचाव एवं नियंत्रण के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

अंतर्राष्ट्रीय जैव विवधता दिवस पर किया वृक्षारोपण

प्रभारी अधिकारी मेडिकल काॅलेज औषधि भण्डार गृह,जोधपुर डॉ राकेश कुमार पासी ने राज्य स्तरीय दल को मेडिकल काॅलेज औषधि भण्डार गृह जोधपुर का मुआयना करवाया एवं दवाओं की उपलब्धता, रिकॉर्ड संधारण एवं कार्य व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।