गौरव सैनानियों से स्पर्श पोर्टल पर डाटा अद्यतन करने की अपील
जोधपुर(डीडीन्यूज),गौरव सैनानियों से स्पर्श पोर्टल पर डाटा अद्यतन करने की अपील। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी (जोधपुर)कर्नल दलीपसिंह खंगारोत ने बताया है कि वे गौरव सैनानी जो स्पर्श (SPARSH) पोर्टल के माध्यम से पेंशन प्राप्त कर रहे हैं,वे कृपया अपने व्यक्तिगत विवरणों को अद्यतन (अपडेट) कर लें,ताकि भविष्य में पेंशन वितरण में किसी प्रकार की रुकावट या तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो।

उन्होंने बताया कि सभी पेंशनधारियों को चाहिए कि वे अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड,मोबाइल नंबर,ई-मेल आईडी,जन्म तिथि,नाम,नोमिनी का विवरण,बैंक खाता विवरण व संबंध आदि की पीपीओ के अनुसार जांच एवं पुष्टि अवश्य करें।

कर्नल खंगारोत ने कहा कि कई बार पेंशन संबंधित समस्याएं केवल इस कारण उत्पन्न होती हैं कि लाभार्थियों द्वारा अपनी जानकारी समय पर अपडेट नहीं की जाती है। इसलिए, स्पर्श पोर्टल पर स्वयं लॉगिन कर या फिर ई-मित्र केंद्र,स्पर्श कार्यालय अथवा जिला सैनिक कल्याण कार्यालय जोधपुर में संपर्क कर विवरणों की जांच व आवश्यक संशोधन करवाना हितकारी रहेगा।

जोधपुर में 23 मई को होगी जिला स्तरीय निवेश कार्यशाला

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी गौरव सैनानी को स्पर्श पोर्टल या लॉगिन से संबंधित किसी प्रकार की तकनीकी सहायता की आवश्यकता हो तो वे अपना यूजर आईडी और पासवर्ड साथ लेकर संबंधित कार्यालय में आकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।